अक्षरा सिंह और निरहुआ की फिल्‍म ‘जान लेबू का’ की शूटिंग शुरू
Bhojpuri First Look & Poster

अक्षरा सिंह और निरहुआ की फिल्‍म ‘जान लेबू का’ की शूटिंग शुरू

Akshara Singh and Nirahua in Jaan Lebu Ka-Filmynism

दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और सिजलिंग अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की अपकमिंग भोजपुरी फिल्‍म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) की शूटिंग शुरू हो गई। फिल्‍म की शूटिंग रायबरेली में हो रही है। इस फिल्‍म को लेकर निरहुआ और अक्षरा बेहद एक्‍साइटेड हैं। फिल्‍म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) के निर्माता श्रेय श्रीवास्‍तव हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि फिल्‍म ऐसी बने कि उसका जलवा बॉक्‍स ऑफिस के रिकॉर्ड पर दिखे।

श्रेय श्रीवास्‍तव का कहना है कि कोविड की वजह से हम सेट पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को पूरी तरह से फॉलो कर रहे हैं। हम इस फिल्‍म को लीग से हटकर बना रहे हैं। फिल्‍म के गाने भी शानदार होंगे, जिसका संगीत ओम झा का है। फिल्‍म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) का निर्माण खुशी क्रियेशन और कम्‍युनिकेशन के बैनर तले हो रहा है। फिल्‍म के निर्देशक दिनकर कपूर हैं।

बता दें कि लास्‍ट टाइम जब निरहुआ (Nirahua) और अक्षरा (Akshara) एक साथ आये थे, तब भी दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया था। सूत्रों के मुताबिक फिल्‍म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक है। इसमें पटकथा के अनुरूप निरहुआ और अक्षरा काफी फिट बैठते हैं। दोनों इंडस्‍ट्री के अनुभवी और कमाल के कलाकार हैं। उनके साथ मिलकर हम बेहतरीन फिल्‍म लेकर आ रहे हैं।

फिल्‍म में दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और अक्षरा (Akshara Singh)के साथ महिमा गुप्‍ता, जोया खान, मनोज टाइगर, दीपक भाटिया, निलम पांडेय , इशा परिख , जफर खान, शंकर मिश्रा आदि नजर आयेंगे। एक्‍शन प्रदीप खड़गे का है। कोरियोग्राफर संजय कोर्वे और कला नजीर शेख का है। कॉस्‍ट्यूम बादशाह का है। बता दें कि कोरोना के बाद से ठप पर चुकी इंडस्ट्री में अब धीरे धीरे काम शुरू हो चूका है। बता दें कि अक्षरा सिंह अभी भोजपुरी की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं। अक्षरा सिंह अभी गाने में भी बहुत अच्छा कर रही हैं। उनका नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X