बॉलीवुड की फिल्म सिर्फ तुम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गिल (Priya Gill) आपको याद होंगी। प्रिया गिल ने सिर्फ तुम से इतनी लोकप्रियता पाई थी कि उस दौर में लगने लगा था कि बॉलीवुड में इनका बोल बाला होगा, लेकिन ऐसा न हो सका.
प्रिया ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो उनकी खूबसूरती के हर तरफ चर्चे होने लगे. प्रिया ने अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई. Sirf Tum में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया. कुछ दिनों तक उन्होंने कुछ रीजनल फिल्मों में भी काम किया. प्रिया ने भोजपुरी फिल्म ‘पिया तोसे नैन लागे’ में भी काम किया. बॉलीवुड में प्रिया का फिल्मी सफर सिर्फ 10 साल तक ही रहा.
दरअसल प्रिया गिल 1995 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. इतना कम करियर ग्राफ होने के बावजूद उन्हें कई बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिला। शाहरुख और सलमान खान जैसे बड़े स्टार के साथ किया, लेकिन बावजूद इसके उनका करियर परवान न चढ़ सका.