अब स्टार भारत पर शनिवार को भी देखिए अपना पसंदीदा सीरियल
Telly News

अब स्टार भारत पर शनिवार को भी देखिए अपना पसंदीदा सीरियल

इंडिया में आज भी टीवी देखे जाने वाले समय को ‘फ़ैमिली टाइम’ समझा जाता है, क्योंकि परिवार के सब लोग अपने पसंदीदा धारावाहिकों को एक साथ बैठकर देखते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्टार भारत अपने दर्शकों के लिए पेश करता है, एक और दिन का एंटरटेनमेंट. 9 दिसम्बर, 2017 से चैनल अपने फ़िक्शन प्रोग्राम्ज़ को सोमवार से शनिवार, यानी सप्ताह में 6 दिन पेश करेगा. दर्शक अब काल भैरव रहस्य, जीजी माँ, क्या हाल मिस्टर पांचाल, निमकी मुखिया, साम दाम दंड भेद और आयुष्मान भवः जैसे पसंदीदा धारावाहिक शनिवार को भी देख सकेंगे. स्टार भारत के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे काल्पनिक धारावाहिकों (फ़िक्शनशोज़) को दर्शकों की ओर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. थोड़े ही समय में हमारे बहुत से धारावाहिक और उनके किरदार चर्चा का विषय बन गये हैं, इसलिए अपने दर्शकों के साथ अपने बंधन को और मज़बूत करने के क्रम में हमने अपने फ़िक्शन प्रोग्राम्ज़ को हफ़्ते में 6 दिन दिखाने का फ़ैसला किया है. स्टार भारत के धारावाहिक पारिवारिक और मनोरंजक हैं. अपने धरावाहिकों का प्रसारण एक दिन और बढ़ा कर हम अपने दर्शकों को एक और दिन का मनोरंजन देना चाहते हैं.

स्टार भारत की शुरुआत 28 अगस्त, 2017 को इस वादे के साथ हुई कि चैनल, अपनी मिट्टी से जुड़े हुए मज़बूत और निडर किरदारों से संबंधित प्रेरणादायक कहानियाँ दिखाएगा जिनका मक़सद अच्छाई को बढ़ावा देना है. भारत का नंबर 1 हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल स्टार प्लस , स्टार गोल्ड, स्टार गोल्ड एचडी, चैनल वी, लाइफ़ ओके, मूवीज़ ओके, स्टार वर्ल्ड, स्टार मूवीज़, स्टार मूवीज़ ऐक्शन, स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी, फ़ॉक्स क्राइम, स्टार उत्सव. क्षेत्रीय प्रसारण में भी इसकी अच्छी पहुँच है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X