शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” ने एक रोमांचक मोड ले लिया है. जहां आपको बता दे कि दर्शकों को एक तरफ दया बेन का इंतजार था वहीं दूसरी तरफ यह खबर आई है कि शो में अब दयाबेन नहीं बल्कि उनकी मां नजर आएंगी. दर्शकों को खोज को मिलेगा कि कैसे जेठालाल के पिताजी चंपकलाल काफी लंबे समय से मिसिंग है जिसे ढूंढे ढूंढे जेठालाल थक चुके हैं इसके अलावा जेठालाल काफी चिंतित भी है क्योंकि उनके पिता के पास चश्मा नहीं है वहीं दूसरी ओर चंपकलाल को दिखाई देना भी बंद हो गया है.
मदद की तलाश में चंपकलाल को एक शख्स मिलता है जिससे गोकुलधाम सोसायटी का रास्ता पता होता है पर उस शख्स को कम सुनाई देने के कारण वह दूसरे गोकुलधाम सोसायटी का पता बता देता है जिससे कहानी में आगे काफी रोमांचक मोड नजर आते हैंओ
Television
Telly News
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में आया रोमांचक मोड़
- by Nishu
- December 12, 2019
- 0 Comments
- 164 Views