भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने मानसून सत्र में कहा कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है. जया बच्चन ने संसद में जवाब के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से इसे लेकर रिएक्शन आने जारी हैं. अब बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ट्वीट किया है और रवि किशन (Ravi Kishan) से भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) को लेकर बात की है.
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) को लेकर ट्वीट किया है, ‘बड़ा आभारी हूं भाई रवि किशन का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की. थोड़ी बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी करें. पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है उस पर भी बात होनी है. जिम्मेदार हैं वो.’
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने भोजपुरी म्यूजिक वीडियो ‘बंबई में का बा’ रिलीज किया है, जिसमें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक जबरदस्त अवतार में नजर आ रहे हैं.