फ़िल्म – टीवी एक्टर तनवीर ज़ैदी का जन्मदिन 1 दिसम्बर को पड़ता है। तनवीर अपने जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए सदा कुछ नया करते आये हैं, हालांकि पिछले दस बारह वर्षों से वो अपना जन्मदिन फ़िल्म/टीवी के सेट पर ही मनाते आये हैं किंतु व्यस्तता के बावजूद वह जन्मदिन पर समाजसेवा के लिए भी समय निकाल लेते हैं, वह कभी अनाथालय जाकर बच्चों संग समय बिताते हैं या वरधाश्रम में जाकर खुशियां बांटते हैं या फिर जुग्गी झोपड़ी में कुछ आवश्यक वस्तुएं वितरित करते रहे हैं, अपने जन्मदिन पर ऐसा ही कुछ करते हुए वह उस दिन को यादगार बनाने का भरपूर प्रयास अवश्य करते आये हैं।
क्या इसबार भी वह क्या कुछ नया करने वाले हैं?
लोकप्रिय अभिनेता तनवीर ज़ैदी बताते हैं, ” इस पैंडेमिक कोरोना काल में क्या कुछ कर सकता हूँ, पिछले 12 वर्षों में पहली बार ऐसा होगा जब मैं शूटिंग नहीं कर रहा होऊंगा । हर वर्ष फ़िल्म/टीवी के सेट पर रहते हुए कुछ ज़रूर करता था लेकिन इसबार कुछ विशेष नहीं कर सकता, 1 दिसम्बर को घर पर ही परिवार के साथ रहने का इरादा है, कुछ समाज सेवा भी अवश्य करूँगा हमेशा की तरह किन्तु समाज सेवा को प्रचारित करने का शौक नहीं है इसलिए इसपर चर्चा नहीं करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे कलाकारों को अवसाद का शिकार बनते देखा गया है, आप अपने सम्बन्ध में क्या कहेंगे?” पूछने पर तनवीर ज़ैदी कहते हैं, “जी, आपने ठीक कहा, एक अभिनेता या कोई भी कलाकार आमतौर पर अधिक संवेदनशील होता है और उसपर आसपास के वातावरण का अधिक प्रभाव पड़ता है, इस कोरोना महामारी का भी अन्य लोगों की तरह मुझपर भी बुरा प्रभाव पड़ा है, अच्छा यह है कि मैं परिवार के साथ हूँ और इसीलिए डिप्रेसिव वातावरण में भी अवसाद में नहीं जा सका, आशावादी हूँ, उम्मीद करता हूँ कि बहुत जल्द ही यह बुरा समय समाप्त होगा।
“हालांकि इस बुरे दौर ने बहुत कुछ सिखाया भी है विशेषकर यह कि मनुष्य के ऊपर एक बड़ी ताकत ईश्वर, अल्लाह, गॉड की भी है जो पल भर में अपने होंने का एहसास करा देती है और मानव इन आपदाओं के समकक्ष मजबूर और लाचार नज़र आता है , अब ईश्वर ही इस महामारी से मानवजाति की रक्षा भी करेगा ऐसा मेरा विश्वास है।”