बॉबी देओल की फिल्म `क्लास ऑफ 83` का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर होगा रिलीज
Box Office First Look & Poster

बॉबी देओल की फिल्म `क्लास ऑफ 83` का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर होगा रिलीज

बॉबी देओल की फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म से बॉबी देओल अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता बॉबी देओल पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म का प्रीमियर 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने लिखा-‘क्लास ऑफ 83′ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। शाहरुख खान की रेड चिल्लीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 अगस्त, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म से बॉबी देओल डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक अतुल सबरवाल है।’

बॉबी देओल की फिल्म ‘क्लास ऑफ ’83’ की कहानी एक शानदार पुलिस अफसर की है जिसकी पनिशमेंट पोस्टिंग की जाती है। उसे पुलिस एकेडमी का डीन बना दिया जाता है। वह फैसला करता है कि भ्रष्टाचारी अफसरशाही को वह सजा दिलाकर ही रहेगा। इसके लिए वह एक प्लान भी बनाता है, लेकिन वह खुद भी इसका शिकार होता चला जाता है।

फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी भी अहम रोल में दिखेंगे। ये फिल्म सैय्यद युनुस हुसैन जैदी की इसी नाम पर लिखी गई एक किताब पर आधारित है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘क्लास ऑफ ’83’ का निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X