‘इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा’ की ड्रेस में Urvarshi Rautela ने ढाया कहर
Celeb Fashion Celebrities

‘इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा’ की ड्रेस में Urvarshi Rautela ने ढाया कहर

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvarshi Rautela) हाल ही में अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनने वाली पहली भारतीय फिल्म अभिनेत्री बनीं. जो कि फिल्म जगत और पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उर्वशी रौतेला (Urvarshi Rautela) ने इजिप्ट की प्रसिद्ध रानी क्लियोपेट्रा (Cleopatra) के अंदाज में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में उर्वशी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर में उर्वशी वाकई क्लियोपेट्रा की तरह नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला को फैशन डिजाइनर फर्न आमेटो की शॉर्ट फिल्म में फीचर किया गया था, जिसकी कहानी नस्लवाद, समानता और एकता पर आधारित थी. इस फिल्म को अरब फैशन वीक में ही रिलीज किया जा चुका है. जिसमें उर्वशी रौतेला ‘इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा’ के किरदार में नजर आईं.

अगर आप उनकी ड्रेस की कीमत सुनेंगे तो कहेंगे कि वाकई यह तो दंग रह जाएंगे.​​क्लियोपेट्रा के इस आउटफिट की कीमत है 5 मिलियन US डॉलर है. जिसे हम भारतीय मुद्रा में बदले तो यह कीमत तकरीबन 37 करोड़ रुपए हो जाती है. उनका आउटफिट उत्तम सोने से बना है.

इस ड्रेस के बारे में बात करते हुए यूजेन ग्रुप के संस्थापक और सीईओ जोश यूजेन ने कहा ‘यह हमारे लिए अत्यंत सम्मान की बात है कि भारत की सबसे तेजस्वी महिला और भारत की हमारी पहली सेलिब्रिटी जो दुबई की HOMEGROWN लक्जरी यात्रा और फैशन मैगजीन XPEDITION MAGAZINE का कवर बनीं. यह एक सुपरस्टार के लिए फिट है जो कि वह हैं. वह एक गोल्डन हार्ट वाली मेरी एक अच्छी दोस्त हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X