शूटिंग पूरी होने के बाद किसी फिल्म को रिलीज होने में अधिक से अधिक 1 साल, 2 साल तक उसको रिलीज कर दिया जाता है लेकिन बॉलीवुड की शायद ये पहली फिल्म होगी जिसे शूटिंग पूरी होने के 13 साल बाद रिलीज डेट मिली है। हरमन बावेजा और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘इट्स माय लाइफ’ को आखिरकार 13 साल बाद रिलीज किया जा रहा है।
फिल्म ‘इट्स माय लाइफ’ रिलीज डेट के लिए 13 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है। फिल्म 2007 में पूरी शूट हो गई थी। यह फिल्म साल 2007 में शूट हो चुकी है। शूटिंग पूरी होने के 13 साल यह फिल्म 29 नवंबर 2020 को रिलीज होगी।
13 साल का इंतजार इतना लंबा कि फिल्म की लीड कास्ट का जीवन एकदम बदल गया है। जहां एक्टर हरमन बावेजा एक्टिंग से एकदम दूर हो गए हैं, वहीं जेनेलिया डिसूजा दो बच्चों की मां बन गई हैं। वहीं फिल्म में हरमन बावेजा के पिता बने नाना पाटेकर MeToo में नाम आने के कारण फिल्मी दुनिया से खुद ही दुरी बना ली हैं।
अब यह फिल्म सीधे टीवी चैनल जी सिनेमा पर रिलीज होगी। फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्टर कर रहे हैं। यह फिल्म तेलुगु फिल्म ‘बोम्मारिल्लू’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में हरमन, जेनेलिया और नाना के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा भी नजर आएंगे।