भोजपुरिया अंदाज़ में आम्रपाली और निरहुआ संग मनाइये वेलेंटाइन डे
Bhojpuri Trending Videos

भोजपुरिया अंदाज़ में आम्रपाली और निरहुआ संग मनाइये वेलेंटाइन डे

वेलेंटाइन वीक अब अपने आखरी डेज में आ चूका है। वेलेंटाइन केवल इंडिया में ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। रोज डे के दिन बिना कुछ कहे ही लाल गुलाब देकर करें इश्क, आपके पार्टनर तक दिल की बात पहुंच सकतें है।

दुनिया में सबके लिये वेलेंटाइन डे अलग मायने होते हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर भोजपुरी जगत से एक नया गाना आया है। अगर आप भी भोजपुरी गानों के फैन हैं और अपने प्यार का इजहार भी भोजपुरी में करना चाहते हैं तो इस गाने को चुन सकते हैं।

भोजपुरी स्टार अपने तरह से लोगों को विश कर रहें हैं। दिनेश लाल यादव जो निरहुआ के नाम से भोजपुरी इंडस्ट्री में फेमस हैं और अदाकारा आम्रपाली दुबे ने इस गाने को गाया है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ‘भुला गईलु का’ गाना 2020 वेलेंटाइन का सुपरहिट गाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X