4 लाख कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की दास्तान है ‘शिकारा’
Bollywood First Look & Poster

4 लाख कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की दास्तान है ‘शिकारा’

फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा अपनी नई फिल्म ‘शिकारा’ का ट्रेलर हाल में ही लांच हुआ। ट्रेलर की शुरुआत में एक कपल की कहानी है। लेकिन कहानी के आगे बढ़ने के बाद 4 लाख कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की भयावहता दिखती है।

1990 में जब कश्मीरी पंडितों पर जुल्म किए गए थे, फिल्म उसी की याद दिलाती है। तब लोग अपने ही देश में रिफ्यूजी बन गए थे। सबके घर जला दिए गए थे। उन्हें रिफ्यूजी कैंप्स में रहना पड़ता था। वो वापस नहीं जा सकते थे क्योंकि उनकी जान खतरे में थी। ये सभी इस ट्रेलर में दिखाया गया है।

इस फिल्म में आदिल खान और सादिया डेब्यू कर रहे हैं। आदिल के कैरेक्टर का नाम शिव कुमार धार है और सादिया के कैरेक्टर का नाम शांति धार है।

फिल्म की कहानी में दिखाया जायगा कि कैसे कश्मीरी पंडितों के मुश्किलों का सामना करना पड़ा और कैसे उन पर अत्याचार हुए। ट्रेलर फिल्म देखने को मजबूर करती नजर आ रही है। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X