पाताल लोक : ज़िन्दगी का वो हिस्सा जिसे कोई देखना नहीं चाहता
Box Office Feature & Reviews

पाताल लोक : ज़िन्दगी का वो हिस्सा जिसे कोई देखना नहीं चाहता

अनुष्का शर्मा वेब सीरीज लेकर आई हैं पाताल लोक. इस वेब सीरीज के मुख्य किरदारों में से एक हाथी राम के मुताबिक दुनिया, एक नहीं तीन हैं. इसमें सबसे ऊपर है स्वर्ग लोक, जिसमें देवता रहते हैं. बीच में धरती लोक, जिसमें आदमी रहते हैं. और सबसे नीचे पाताल लोक, जिसमें कीड़े रहते हैं.

इसकी कहानी की बात करें तो ये कहानी दिल्ली की है, जहां यमुना के पुल पर चार अपराधियों को पकड़ा जाता है. ये एक टॉप पत्रकार और न्यूज एंकर संजीव मेहरा (नीरज काबी) के मर्डर की साजिश में शामिल थे.

https://www.instagram.com/p/CACTCE0JGO4/?utm_source=ig_web_copy_link

इस केस को इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी (जयदीप अल्हावत) को दिया जाता है. हाथी राम आउटर यमुना पार थाने में काम करने वाला एक आम पुलिसवाला है, जो सालों से सर्विस में होने के बावजूद कुछ बड़ा नहीं कर पाया है.

वही आगे की कहानी में दिखाया जाता है की संजीव मेहरा (नीरज काबी) एक समय पर मीडिया इंडस्ट्री का बड़ा नाम हुआ करता था. अब वो अपनी नौकरी बचाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में अपनी मर्डर की साजिश के बारे में सुनकर उसके होश उड़ जाते हैं. इस सीरीज में पकड़े गए चार लोग देखते में भले ही आम से लगते हों लेकिन उनके पीछे का सच काफी खतरनाक है.

https://www.instagram.com/p/CAM4SwBp8au/?utm_source=ig_web_copy_link

और यहाँ से शुरू होती है पाताल लोक का असली थ्रिल। पाताल लोक की कास्टिंग काफी दिलचस्प है. हर किरदार की अपनी कहानी है, जो बहुत सरल और सहज तरीके से आपको दिखाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X