एकता कपूर जल्द ही सुभाष चंद्र बोस पर आधारित एक वेब सीरीज लेकर आ रही हैं. इसमें राजकुमार राव बोस का किरदार निभाएंगे. हंसल मेहता इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. ये पहली बार होगा जब वो कोई वेब सीरीज डायरेक्ट करेंगे. एकता ने हाल ही में इसका फर्स्ट लुक शेयर किया. राजकुमार राव को इस लुक में देख कर कोई भी धोखा खा सकता है. बोस के किरदार में ढलने के लिए राजकुमार ने कड़ी मेहनत की है जो साफ दिखाई दे रही है. इसका ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. सीरीज बालाजी के असोसिएट चैनल एएलटी पर यूट्यूब पर दिखाई जाएगी. इस वेब सीरीज के लिए राजकुमार राव ने कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जहां फिल्म ‘ट्रैप्ड’ के लिए उन्होंने अपना वजन कम किया था, वहीं इस सीरीज के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ा लिया है. इतना ही नहीं ‘बोस’ लिए वो आधे गंजे भी हो गए हैं.
News & Gossips
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के किरदार में डिफरेंट दिख रहे राजकुमार राव
- by
- August 14, 2017
- 0 Comments
- 277 Views