बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा है कि उन्होंने टाइगर श्राफ से डांस की ट्रेनिंग नहीं ली है. कृति सैनन ने आने वाली फिल्म बरेली की बर्फी में अपनी डांस स्किल्स का भी जौहर दिखाया है और माइकल जैक्सन जैसा डांस भी किया है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कृति को माइकल जैक्सन जैसे मूव्स करते देखा गया था. इस पर उनसे जब सवाल किया गया कि क्या ऐसा उन्होंने टाइगर श्रॉफ से सीखा है, क्योंकि हाल ही में उनकी डांस बेस्ड फिल्म मुन्ना माइकल आ चुकी है, जिसमें वो माइकल को ट्रिब्यूट देते दिखे हैं. कृति सैनन ने कहा कि मैंने टाइगर श्रॉफ को फोन नहीं किया है. इस फिल्म में मैं एक पेशेवर डांसर नहीं हूं. टाइगर बड़े डांसर हैं. मैंने जो किया है अपने हिसाब से किया है. इसके लिए किसी स्टार को फॉलो नहीं किया. गौरतलब है कि फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में कृति के राजकुमार राव और आयुष्यमान खुराना भी हैं.
News & Gossips
मैंने डांस में किसी को फॉलो नहीं किया, टाइगर को भी नहीं : कृति सेनन
- by
- August 9, 2017
- 0 Comments
- 625 Views