देश-विदेश में कई ऐसी फिल्में रिलीज होती है जिसकी कहानी और पटकथा दोनों ही अपने आप में दमखम रखती हैं. ऐसी ही एक फिल्म आने वाली है ‘एलेक्स स्ट्रिप – ला सिंटा डे एलेक्स’ ये फिल्म एक एंग्लो-स्पैनिश फिल्म है. जिसे 26 जून 2020 को रिलीज़ किया जा रहा है.
इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि एक स्पैनिश फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म को इंडिया में शूट किया गया है. वही इस फिल्म में विदेशी कई नामचीन कलाकारों के साथ भारत के भी कई कलाकार ने अपने अभियान दर्ज़ कराया है. जिसमें फिनांडो गिल, फर्नांडो गिल, रोसीओ देउंगास, ऐताना सेंचेज-गिजन, अमित शुक्ला, कृष्णा जैसे बड़े नाम हैं.
इस फिल्म की प्रोडक्शन डिजाइनर बोइशली सिन्हा ने Filmynism.com से अपने खास बातचीत में फिल्म और कहानी को लेकर बातचीत की है. बोइशली सिन्हा ने बताया है कि ये फिल्म इंडिया के राजस्थान के अलसीसर में शूट किया गया है. जिसकी कहानी एक पिता और उसकी बेटी से जुडी है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म एक स्पेनिश-मगहरिया व्यापारी की है जो इंडिया में व्यापर करने आता है और कैसे वो एक गलत हांथो में पड़ कर आतंकवादी साजिश का शिकार हो जाता है और जिहाद जैसे आरोप में फंस जाता है.
प्रोडक्शन डिज़ाइन बोइशली सिन्हा ने बताया की ये उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट को लेकर जहाँ उनकी कई उमीदें जुडी हैं वही इस फिल्म के कास्ट और डिजाइन को परदे पर देखने के लिए उतनी ही उत्साहित हैं.
उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि इस पूरी जर्नी में internatinal कॉर्टिंग क्रू के साथ काम करना बहुत ही एक्साइटिंग रहा है.
बोइशली ने अब तक कई प्रोजेक्ट पर काम किया है जिसमे बॉलीवुड के फ़िल्में भी शामिल हैं. वही उनके अब तक सभी प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्शन के लिए सम्मानित भी किया जा चूका है.