पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बायॉपिक रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब एक बार फिर पीएम मोदी पर बेस्ड एक वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है।
हालांकि, यह सीरीज का दूसरा सीजन है। अप्रैल 2019 में सीरीज का पहला सीजन रिलीज हुआ था जिसमें 10 एपिसोड्स थे। पहले सीजन में नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया था।
अब दूसरे सीजन के तीन एपिसोड्स में मोदी के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर को दिखाया जाएगा। इस सीजन में पता चलेगा कि कैसे मोदी ने गुजरात के सीएम के तौर पर तीन कार्यकाल पूरे किए और कैसे वह देश के प्रधानमंत्री बनने में सफल हुए। इस सीरीज में पीएम मोदी के रोल में महेश ठाकुर नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी के रोल के बारे में बात करते हुए महेश ठाकुर ने कहा कि बचपन से ही हमने पीएम मोदी की यात्रा के बारे में सुना है और यह एक ऐसी कहानी है जिससे देश के लोग प्रेरणा ले सकते हैं। सीरीज को 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और गुजराती में रिलीज किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी माना कि उनके कंधे पर यह बड़ी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही फैंस के रिऐक्शन्स को लेकर भी एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि लोगों का यह सीरीज पसंद आएगी।