बाॅबी देओल के साथ फिल्म में दिखेंगी पटना की रीमा शर्मा
Stary Side

बाॅबी देओल के साथ फिल्म में दिखेंगी पटना की रीमा शर्मा

Rima Sharma with Bobby Deol

पटना की खूबसूरत माॅडल अब बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं. जी हां, प्रकाश झा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म में रीमा बाॅलीवुड एक्टर बाॅबी देओल के साथ नजर आएंगी. फिल्म का टाइटल अभी पता नहीं, पर शूटिंग जारी है.
बता दें कि मिस पटना 2016, देव एंड दिवा 2017 तथा ग्लैमसुपर माॅडल आफ इंडिया 2018 में अपनी खूबसूरती व टैलेंट का जलवा दिखाने के बाद 2019 में पटना फैशन वीक में भी रैंप पर अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकी हैं. 20 वर्षीय रीमा शर्मा ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बताया, पर इतना बताया कि बाॅबी देओल के साथ फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट के रूप दिखूंगी. रीमा कहती हैं कि अभी तो मैंने बस शुरुआत की है. यह फिल्म करने के बाद अब आगे भी बेहतर आफर का इंतजार रहेगा.
रीमा की बहन व नेशनल कुश्ती प्लेयर रिम्मी शर्मा ने अपनी बहन के बारे में बताया कि रीमा को शुरू से ही फिल्म में जाने का शौक था और शायद इसलिए उसने माॅडलिंग का रास्ता चुना. उन्होंने कहा कि बहन को बाॅलीवुड फिल्म में दिखना हम सबके लिए गर्व की बात है. पटना से मुंबई तक के इस सफर के बारे में रीमा ने कहा कि वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोडूसर्स एसोसिएशन के रंजीत जौहरी ने मुझे बॉलीवुड का रास्ता दिखाया है. मैं हमेशा उनका एहसानमंद रहूंगी, जिन्होंने पहली बार मुझे एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिलाने में मेरी इतनी हेल्प की.

रीमा की बहन व नेशनल कुश्ती प्लेयर रिम्मी शर्मा ने अपनी बहन के बारे में बताया कि रीमा को शुरू से ही फिल्म में जाने का शौक था और शायद इसलिए उसने माॅडलिंग का रास्ता चुना.

Rima Sharma

पटना से मुंबई तक के इस सफर के बारे में रीमा ने कहा कि वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोडूसर्स एसोसिएशन के रंजीत जौहरी ने मुझे बॉलीवुड का रास्ता दिखाया है. मैं हमेशा उनका एहसानमंद रहूंगी

रंजीत जौहरी (वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोडूसर्स एसोसिएशन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X