Ghost Stories का घोस्ट पार्ट हुआ गायब, बड़े नामों का दांवा फेल
Television Telly News

Ghost Stories का घोस्ट पार्ट हुआ गायब, बड़े नामों का दांवा फेल

ऑनलाइन की दौर में Netflix पर ‘घोस्ट स्टोरीज’ पहली जनवरी को रिलीज हुई. बॉलीवुड के चार दिग्गज डायरेक्टरों अनुराग कश्यप और करण जौहर, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने मिलकर नेटफ्लिक्स के लिए चार शॉर्ट फिल्में बनाई हैं, लेकिन कोई भी फिल्म डराने में नाकाम रहती।

घोस्ट स्टोरीज की पहली कहानी जोया अख्तर ने निर्देशित की है। जान्हवी कपूर को धड़क के बाद किसी दूसरी फिल्म है जिसमे जान्हवी सिर पर मंडराते कोऔं के बीच अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बतियाती दिखती हैं और उसके बाद पहुंच जाती हैं एक बुजुर्ग बीमार महिला की देखभाल करने जो घर में अकेले रहती है। बुढ़िया को नींद की गोली खिलाकर ये नर्स अपने शादीशुदा बॉयफ्रेंड के साथ इंटीमेट होना चाहती है। लेकिन, जिस महिला को वह अभी अभी नींद की गोली खिलाकर आई है, वह सोई नहीं हैं। इस कहानी में जान्हवी कभी लिपस्टिक लगाकर तो कभी उसे पोंछकर हॉरर फिल्मों में उत्तेजना वाला रंग भरने की कोशिश करती हैं लेकिन कहीं से लगता नहीं कि ये कहानी उस निर्देशक की है जिसकी पिछली फिल्म गली बॉय है।

दूसरी स्टोरी अनुराग कश्यप का है। जिसमे कहानी शोभिता के गर्भवती होने के आसपास सिनेमा गढ़ते हैं। गर्भधारण से लेकर मां बनने की तरकीबें सिखाती किताबें, रिश्तेदारों से चिढ़ता एक कामकाजी पति, शोभिता डराती कम, घिन ज्यादा पैदा करती हैं।

तीसरी कहानी जॉम्बी सिनेमा नई कोशिश हैं। दिबाकर बनर्जी अपनी पहली फिल्म खोसला का घोसला के 13 साल बाद कुछ नया करने के चक्कर में वह पुराना भी भूल चुके हैं। एक गांव में दो बच्चे हैं जो आदमखोर बन चुके अपने पिताओं से बचने की कोशिश में हैं। नई नौकरी के लिए यहां आया एक शहरी इनके बीच में फंस जाता है। एक घटिया कहानी पर बनी वाहियात सी दिखती शॉर्ट फिल्म को घोस्ट स्टोरीज का तीसरा हिस्सा बना दिया गया है।

आखिरी कहानी करण जौहर की है। करन जौहर ने एक अमीर परिवार की कहानी दिखाई है जिसमें मृणाल ठाकुर हैं और उनके पति अपनी मरी हुई दादी से बातें करते हैं लेकिन यहां भी वही झोल है, कहानी न तो बांधती है और इसका अंत बहुत ही बचकाना भी होता है। और, कहानी बिना एक बार भी चौंकाए या डराए खत्म हो जाती है।

Ghost Stories न तो कहानी के मामले में कुछ असर दिखाती है और न ही एक्टिंग के मोर्चे पर ही बहुत खास है. जाह्नवी कपूर, शोभिता धूलिपाला और मृणाल ठाकुर ने ठीक-ठाक एक्टिंग की हैं. हालाकि गुलशन देवैया ने जरूर डराने का काम किया है. इस तरह नेटफ्लिक्स की Ghost Stories किसी भी मायने में डराने का काम नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X