इस बात से आज हर कोई अवगत है कि सोशल मीडिया और कंटेंट शेयरिंग प्लेटफार्म से युवाओं के लिए कितने रास्ते खुले हैं. जिसने युवाओं की सोच और प्रतिभा को पूरी तरह से आकर्षित किया है.हालांकि आशना के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा जब आसना ने एक यूट्यूब ब्लॉगर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने का सोचा तो फैशन के प्रति उत्साही को अपने स्वयं के आला को तराशने के लिए एक बेहद संतोषजनक लग रहा था.
अपने शुरुआती दौर में यूट्यूब की शुरुआत पर आशना ने बताया कि मैं शुरू से ही वीडियो देखा करती थी. बाद में फिर यूट्यूब पर कुछ ब्लॉगर्स का अनुसरण करना शुरू कर दिया, क्योंकि मुझे यह काम काफी आकर्षक लगा. हालांकि आसना ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि मुझे अपने करियर के रूप में अपने इस जुनून को आगे बढ़ाने का मौका मिला.फैशन को लेकर आसना के विचार पूछे गए तो उन्होंने टिप्पणी के तौर पर बताया कि मेरे लिए फैशन भी आराम का एक बड़ा सौदा है, जो भी पहने उसमें अच्छा महसूस करना एक सही फैशन माना जाता है. फैशन हमारे व्यक्तित्व का एक ऐसा पहलू है जो आपके बारे में बहुत कुछ व्यक्त करता है. शुरुआती दौर हर किसी के लिए संघर्ष से बड़ा होता है, लेकिन सारी चुनौतियों को पार करके मैं अब जगह पर हूं. अपने लिए फैशन प्रेरणा के तौर पर आसना केंडल जेनर और हेली बीबर का नाम बताते हैं. आसना खुद को सेलिब्रिटी नहीं समझती है. इस बात से शुरुआत करने के बाद आंशना ने आगे बताया कि एक यूट्यूबर के तौर पर मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.आशना हेगड़े अपने काम को लेकर काफी भावुक हैं और आशना ने बताया कि यही वह चीज है जो मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ समय देती है. मुझे लोगों ने जो प्यार दिया है वह काफी बड़ा प्रेरणा का स्त्रोत है. फिलहाल आशना अपने काम से काफी खुश और संतुष्ट है. आशना का फिलहाल वेब सीरीज में आने का कोई विचार नहीं है.
Page She
युवाओं के लिए सोशल मीडिया रामवाण से कम नहीं : आशना
- by filmynism
- December 1, 2019
- 0 Comments
- 216 Views