बहन अंजना व वंदना संग गोवा में मस्ती कर रहीं अर्चना राजपूत
Celeb Speaks Television

बहन अंजना व वंदना संग गोवा में मस्ती कर रहीं अर्चना राजपूत

Archana Singh Rajput

पिछले साल कैसा नशा से अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत व हाॅट अभिनेत्री अर्चना सिंह राजपूत (Archana Singh Rajput) इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं। जी हां, हाॅट हसीना गोवा (Goa) में मस्ती कर रही हैं और वो भी अपनी दोनों बहनों के साथ। वंदना सिंह (Vandana Singh) व अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ गोवा में अनलिमिटेड मस्ती के मूड में दिख रही हैं अभिनेत्री अर्चना राजपूत

Archana Singh Rajput in Goa

बता दें कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) शहर से आने वाली अर्चना सिंह राजपूत (Archana Singh Rajput) कई सालों से टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं। हामिदा बाई की कोठी (Hamiabai Ki Kothi) टीवी शो से इस मायावी दुनिया में कदम रखने वाली अर्चना सिंह राजपूत ने अब तक कई टीवी शोज व फिल्में की हैं। प्रिंट व डिजिटल फोटोशूट (Photoshoot) में अर्चना का दूर दूर तक कोई कंपीटीटर नहीं है।

Archana Singh Rajput at Goa Beach

फिल्मिनिज्म (Filmynism) से खास बातचीत में अर्चना सिंह (Archana Rajput)ने कहा कि मेरी छोटी बहन अंजना सिंह का जन्मदिन है और हम तीनों बर्थडे सेलिब्रेट करने ही यहां आए हैं। यह पूछने पर कि बैचलर्स मस्ती को कैसे इंज्वाॅय कर रही हैं, अर्चना ने हंसते हुए कहा कि जब बहनें साथ हों तो और किसी के लिए समय कहां मिलता है। अर्चना ने कहा कि अरसे बाद मैं मस्ती करने के लिए इस तरह से किसी जगह पर आई हूं। पर, यहां आकर सच में बहुत अच्छा लग रहा है।
जी म्यूजिक (Zee Music) के साथ आए एलबम कैसा नशा (Kaisa Nasha) का सुरूर लोगों के सिर चढकर बोला था। इस एलबम की खास बात यह थी कि अर्चना सिंह राजपूत (Archana Singh Rajput) ने इसमें एक्टिंग तो की थी, खूबसूरत आवाज भी उन्होंने ही दी थी। रिलीज होने के बाद ही इसके व्यूअर्स लाखों में पहुंच गए थे। कैसा नशा (Kaisa Nasha) एलबम में अर्चना बहुत खूबसूरत दिखी हैं और अगर आपने अबतक यह गाना नहीं देखा है तो एक बार जरूर देख लीजिए।

2017 में बाॅलीवुड फिल्म तेरा मिलना जरूरी है (Tera Milna Jaroori Hai) में दमदार रोल निभाने के बाद अर्चना ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उस फिल्म में इनके काम की खूब सराहना मिली थी। बहू हमारी रजनीकांत (Bahu Humari Rajnikanat) में भी अर्चना के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अर्चना की खूबसूरती की दीवानगी की हद यह है कि वे जब भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज या पोस्ट डालती हैं, उनके फैंस का प्यार बरसने लगता है। अपनी इस पाॅपुलैरिटी पर अर्चना का कहना है कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे फैंस मुझे इतने प्यार करते हैं। अर्चना सिंह राजपूत ने हिंदी के अलावा भोजपुरी, बंगाली व साउथ की भी फिल्मों में काम किया है।

https://youtu.be/s5My1nZqOHA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X