हॉलीवुड में स्टारडम हासिल करने के चक्कर में हिंदी सिनेमा कभी नहीं छोडूंगी : ऐश
Interviews

हॉलीवुड में स्टारडम हासिल करने के चक्कर में हिंदी सिनेमा कभी नहीं छोडूंगी : ऐश

सौम्या श्री|
ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही शादी कर एक बच्चे की माँ बन गयी हो, लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी बरकार है और यही वजह है की ऐश की लोकप्रियता बॉलीवुड में आज भी कम नही हुई है. ऐश्वर्या ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी खूबसूरती और अभिनय का जादू बिखेरा है. द पिंक पैंथर-2 जैसी कई हॉलीवुड फिल्मो में ऐश ने अपनी धाक जमाई है. हाल ही में मीडिया से रूबरू हुई ऐश ने अपने हॉलीवुड कॅरियर के बारे में बातचीत की. उन्होंने ने कहा “मैं यह बहुत पहले ही साफ कर चुकी हूं कि हॉलीवुड में स्टारडम हासिल करने के चक्कर में मैं कभी हिंदी सिनेमा को नही छोडूंगी. मैंने न सिर्फ अंग्रेजी बल्कि तमिल और मराठी फिल्मो में भी काम किया है लेकिन बॉलीवुड को कभी अलविदा नही कहा और न ऐसा कभी होगा . मुझे हिंदी फिल्मो के बेहतरीन निर्देशको और कलाकारों के साथ काम करने के अवसर मिल रहे है. सबसे बड़ी बात दर्शकों को मेरा काम पसंद आ रहा है. इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए. आज मैं जिस जगह पर हूं , यह बॉलीवुड की ही देन है. मैंने कभी खुद को एक भाषा तक सिमित नही रखा लेकिन इसका मतलब यह नही की मै हिंदी छोड़ अन्य भाषाओ की फिल्मो में पूरी तरह से डट जाऊ. ” फिलहाल की बात करते हुए ऐश ने कहा कि उनके पास कई फिल्मो के ऑफर आ रहे हैं लेकिन वह सिर्फ उन्ही फिल्मो के लिए हामी करेंगी जिसमे उनका किरदार दमदार हो. आखरी बार ऐश ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर के साथ इश्क़ फरमाते नज़र आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X