बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भटट्ट की फिटनेस ट्रेनर यास्मिन करांचीवाला ने उनसे जुड़े कुछ राज खोले हैं. आलिया की फिटनेस ट्रेनर यास्मिन ने बताया उन्हें आलिया के ऊपर फिल्म ‘शानदार’ को लेकर ज्यादा मेहनत करनी पड़ी.
दरअसल, फिल्म ‘शानदार’ में आलिया ने बिकिनी पहनी थी और इसी फिल्म के लिए आलिया को खूब पसीना बहाना पड़ा था. इन दिनों आलिया की बिकिनी तस्वीरों को काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है और पसंद भी.

पहले आलिया का वजन भी बहुत ज्यादा था लेकिन उन्होंने फिल्मों के लिए अपने वजन को कम किया. आलिया कई बार बिकिनी में स्पॉट हुई हैं और इन्हे इनकी बिकिनी तस्वीरों के लिए ट्रोल भी नहीं किया गया, बल्कि पसंद किया गया. आपको बता दें कि इन दिनों जो बिकिनी तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो सभी पुरानी हैं लेकिन लाजवाब हैं.
वैसे आपको बता दें कि फिल्म ‘शानदार’ में आलिया के बिकिनी सीन की खूब चर्चा हुई थी. भले ही फिल्म न चली हो, लेकिन फिल्म में आलिया के साथ शाहिद कपूर की कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.
आलिया ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया उनकी दमदार एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. आलिया ने 6 साल की उम्र से ही बॉलीवुड में एंट्री ले ली थी, इन्हे आप सभी ने फिल्म संघर्ष (1999) में प्रीति जिंटा के बचपन का रोल निभाते हुए देखा होगा.
