ब्रांड एनसी की ओर से होटल पनाश में आयोजित समारोह के दौरान नारी नीति फाउंडेशन ने वरीष्ठ पत्रकार व न्यूज 24 बिहार झारखंड के एसोसिएट एडिटर अमिताभ ओझा को ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवाॅर्ड 2019 से सम्मानित किया गया. रविवार को शाम आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद पद्मश्री सीपी ठाकुर तथा बिहार स्टेट वुमन कमिशन की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने अमिताभ ओझा को यह सम्मान दिया. बता दें कि मिस व मिसेज ग्लोबल बिहार 2019 ग्रैंड फिनाले के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे. देर रात आयोजित ग्रैंड फिनाले में विनर्स को मिस व मिसेज ग्लोबल बिहार का क्राउन पहनाया गया. मौके पर मौजूद समारोह के आयोजक बिहार के फेमस कोरियोग्राफर नीतीश चंद्रा ने बताया कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ अलग करने वाले सम्मानित लोगों को यह सम्मान दिया गया, जो सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब हर साल यह सम्मान दिया जाएगा. सम्मान पाने वाले अन्य हस्तियों में मशहूर बिजनेसमैन खुर्शीद अहमद, डाॅक्टर अमूल्य कुमार, पत्रकार संजीत मिश्रा, कौन बनेगा करोड़पति के पहले पांच करोड़ विजेता सुशील कुमार, वरीय पत्रकार पुष्यमित्र, न्यूज 24 के सीनियर कैमरामैन ऋषिनाथ, सिंगर वागीशा झा, शिक्षिका आभा चैधरी, फोटो जर्नलिस्ट संजीव कुमार, बिहार परिवहन विभाग के मैनेजर आईईसी, मुकेश कुमार, इंडिगो एयरलाइंस पटना के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह आदि प्रमुख थे.
समारोह के आयोजक बिहार के फेमस कोरियोग्राफर नीतीश चंद्रा ने बताया कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ अलग करने वाले सम्मानित लोगों को यह सम्मान दिया गया, जो सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.