ज्यादती के खिलाफ बोल्ड होकर उठानी होगी आवाज
Page She

ज्यादती के खिलाफ बोल्ड होकर उठानी होगी आवाज

एंजेलीना जोली ने हाल ही में महिलाओं के अधिकार पर जमकर बोला है. जोली शरणार्थी, यौन हिंसा और प्रकृति के संरक्षण जैसे कई मुद्दों की सक्रिय प्रचारक हैं. उन्होंने कहा है कि दुनिया की नजर में जो महिलाएं अपने अधिकार के लिए आवाज उठाती हैं, वे धूर्त मानी जाती हैं.
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली अपने बेेटे का जन्मदिन मनाने के लिए हाल ही में क्लीवलैंड पहुंचीं थीं. उनके बेटे का यह 18वां जन्मदिन था. मेडॉक्स जोली के बड़े बेटे हैं. बता दें कि एंजेलीना जोली का अपने पति ब्रैड पिट के साथ बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा है.उन्होंने सितंबर 2016 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. दोनों छह बच्चों के माता-पिता हैं.
एक कार्यक्रम के दौरान एंजेलीना जोली ने कहा कि समाज में उन महिलाओं को चालाक या बदमाा कहा जाता जाता है जो अपना अधिकार छीने जाने पर आवाज उठाती हैं. उन्होंने कहा कि उनके विचार में दुनिया में ज्यादा से ज्यादा इस तरह की महिलाएं होनी चाहिए.
हॉलीवुड अभिनेत्री ने एक पत्रिका में लिखे अपने आलेख में कहा कि इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है, जो अन्याय से थक चुकी महिलाओं को अस्वभाविक और खतरनाक बताती हैं.

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देशों में चुनाव लड़ने वाली महिलाओं को चुड़ैल तक कह दिया जाता है. अभिनेत्री ने कहा कि उनके इस आलेख का मतलब पुरुषों और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध को कमतर देखना नहीं है. बच्चे भी कई मामलों में अपराध के शिकार होते हैं, पर इन सबमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X