छोटे पर्दे की ‘हॉट एक्ट्रेस’ बन चुकी हैं ‘हरिद्वारन सुंदरी’ अंजलि राणा
Stary Side

छोटे पर्दे की ‘हॉट एक्ट्रेस’ बन चुकी हैं ‘हरिद्वारन सुंदरी’ अंजलि राणा

हरिद्वार जैसे छोटे शहर से मुम्बइया नगरी में अपनी एक्टिंग का परचम लहराने वाली अंजलि राणा को छोटे पर्दे की हॉट एक्ट्रेस कहा जाता है. जिस भी शो में अंजलि ने काम किया है, उनको फैन्स का बहुत प्यार मिला है.
आपको बता दें टीवी सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ की “हंसाबाई” (अंजलि राणा) कम समय में ही छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस बन गयी हैं. ‘उतरन’, ‘जय माँ दुर्गा’, ‘परमावतार श्रीकृष्णा’, ‘होशियार’, ‘सिया के राम’, ‘इमोशनल अत्याचार’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘आमना-सामना’, ‘अर्जुन’, ‘भँवर’, ‘जमुनापार’, ‘जीत जाएंगे हम’, ‘सीआईडी’ या ‘क्राइम पेट्रोल’ सहित दर्जनों टीवी शो में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर भी अंजलि खूब एक्टिव रहती हैं और जब भी अपनी फोटोज शेयर करती हैं उनके चाहने वालों के प्यार की झड़ी लग जाती है. पिछले दिनों ही उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X