अब ‘लाल इश्क’ में प्रेग्नेंट बनेंगी पार्वती सहगल
Television Telly News

अब ‘लाल इश्क’ में प्रेग्नेंट बनेंगी पार्वती सहगल

पूजा रानी, पटना।
टीवी अभिनेत्री पार्वती सहगल ने कई सकारात्मक भूमिकाओं से लेकर चुनौतीपूर्ण निगेटिव किरदार भी बखूबी निभाये हैं और टेलीविजन पर उनकी यात्रा काफी दिलचस्प रही है.उन्होंने जिन-जिन जोनर में अपने हाथ आजमाये, सफलता ने उनके हमेशा कदम चूमे. पार्वती को अलग-अलग भूमिकाओं के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है और अब वह एंड टीवी के शो लाल इश्क के साथ सुपर-नैचुरल जोनर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. पार्वती इस शो में एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार अदा कर रही हैं और उन्हें सेट पर अपने पेट पर बेबी बम्प स्ट्रैप बांधकर घंटों तक शूट करना पड़ा है. हालांकि, इस अभिनेत्री ने इसे बखूबी निभाया और ऐसा लगता है कि उन्हें ऐसा करने में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा।

अपने शूटिंग अनुभव के बारे में पार्वती ने बात करते हुए कहा, ‘‘मैं हमेशा से अलग-अलग जोनर्स में भूमिकायें अदा करने के लिए तैयार रहती हूं. मैं हाॅरर में भी हाथ आजमाना चाहती थी और मुझे इस शो के जरिये सुपरनैचुरल के साथ प्रयोग करने का मौका मिला. इसका माहौल ऐसा होता है जोकि शूटिंग के पूरे अनुभव को और अधिक रोचक बना देता है. एक कलाकार के तौर पर, ऐसी भूमिकायें निभाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन, संयोग से, मुझे मेरे बेबी बम्प को सपोर्ट करने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा क्योंकि यह मुझसे बंधा हुआ था. हालांकि, मैंने अपनी बाॅडी लैंग्वेज में थोड़ा बदलाव देखा और मेरे बात करने और बैठने-उठने के तरीके में भी बदलाव दिखा. शुरू में यह थोड़ा सा असहज था और मैं इसे लेकर सजग थी, लेकिन धीरे-धीरे शूटिंग के आगे बढ़ने पर, मुझे इसकी आदत हो गई.‘‘
टेलीविजन पर अपना सुपरनैचुरल डेब्यू करने वाली, पार्वती संजना के किरदार को बहुत अच्छे से निभाने के लिए तैयार हैं जोकि एक बेहद डरावने सपने के साथ उठती है जिसमें उसके बेटे की उंगली जादुई ढंग से बढ़ती है और अपने बेटे की भलाई और उसकी जिंदगी बचाने के लिए, वह अंगुला दैत्य से लड़ने का फैसला करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X