हॉरर फिल्म ‘काली खुही’ समाज के उस डरावने चेहरे का सच
Box Office

हॉरर फिल्म ‘काली खुही’ समाज के उस डरावने चेहरे का सच

टेरी समु्ंद्रा (Terrie Samundra) ने निर्देशन की पहली फिल्म ‘काली खुही (Kaali Khuhi)’ शुक्रवार (30 अक्टूबर) को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म ‘काली खुही’ की कहानी 10 वर्षीय लड़की शिवांगी (रिवा अरोड़ा) की कहानी है.

इस हॉरर फिल्म की कहानी कन्या भ्रूणहत्या जैसी कुप्रथा के बारे में हैं जो भारत के कुछ हिस्सों में अब भी एक बड़ी समस्या रही है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की कन्या भ्रूण हत्या में अनपढ़ – गंवार नहीं बल्कि उच्च शिक्षित अभिजात्य वर्ग के लोग अधिक शामिल हैं.

इस फिल्म के निर्देशक टेरी समु्ंद्रा का मानना है कि पितृसत्ता किसी भी स्त्री और पुरुष के बारे में नहीं है लेकिन समाज में इसकी जड़ें बेहद गहरी हैं और यह महिलाओं-पुरुषों दोनों को बुरी प्रभावित करती है. उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं को देवी मानकर उनकी मूर्तियां पूजी जाती हैं लेकिन यह सच्ची समानता नहीं है क्योंकि इससे लोगों की असली समस्याओं और जटिलताओं को नकार दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X