बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म इंदु की जवानी बॉलीवुड की तीसरी फिल्म है जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। लेकिन फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पा रही है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है।
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो गाजियाबाद में रहने वाली इंदू (किआरा आडवाणी) एअर होस्टेस बनना चाहती है। सतीश (राघव राज कक्कड़) उसका बॉयफ्रेंड है जो इंदू के साथ सिर्फ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। इंदू का मानना है कि शादी के पहले यह ठीक नहीं है और इसी को लेकर दोनों में ब्रेकअप हो जाता है।
इंदू की दोस्त सोनल (मल्लिका दुआ) उसे डेटिंग एप्प के बारे में बताती है और इंदू की मुलाकात इस एप्प के जरिये समर (आदित्य सील) से होती है। समर पाकिस्तानी निकलता है और इंदू उसे पाकिस्तानी आतंकवादी समझ लेती है। इस कहानी पर लिखा स्क्रीनप्ले इतना घटिया है कि दर्शकों का इम्तिहान लेता है। खासतौर पर इंटरवल के बाद तो फिल्म पटरी से ही उतर जाती है।
जहां तक इंदु की जवानी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात है तो ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। 11 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का पहले दिन का नेट कलेक्शन तकरीबन 25 लाख रुपये रहा। वहीं रिलीज के दूसरे दिन शनिवार और तीसरे दिन रविवार को भी क्लेक्शन में कोई खास उछाल नहीं आया। वहीं ट्रेड जानकारों का कहना है कि अगर इंदु की जवानी नॉर्मल दिनों में रिलीज होती तो इसका पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75 लाख रुपये हो सकता था।