एक छोटे से झगड़े के बाद टीवी के दो बड़े स्टार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अलग हो गए थे और इस खबर के साथ ही उनके कई फैन्स का भी दिल टूट गया था. हालांकि अब इन दोनों के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. खबर है कि टीवी के यह दो दिग्गज कॉमेडियन फिर से साथ आने वाले हैं. दरअसल कपिल शर्मा कोशिश कर रहे हैं कि वह फिर से सुनील ग्रोवर को अपने साथ अपने शो पर ला सकें. कपिल शर्मा ने बताया है कि वह फिर से सुनील ग्रोवर के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. सुनील इस समय कनाडा में हैं. कपिल शर्मा ने कहा, ‘वह इस समय कनाडा में है. जैसे ही वह वापस आएगा, हम दुबारा मिलेंगे और एक नया शो शुरू करने की संभावनाओं पर बात करेंगे. उम्मीद है कि हम साथ में नजर आएंगे.’
TV Shows
तैयार हो जाइए, जल्द ही साथ दिखेंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर!
- by
- November 9, 2017
- 0 Comments
- 159 Views