काई पो चे, वजीर और जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले अभिनेता मानव कौल कहते हैं कि हिन्दी फिल्म उद्योग की बेझिझक, बेबाक और बेजोड़ ईमानदारी के कारण उन्हें इसका हिस्सा होना पसंद है. 40 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि बॉलीवुड के लोगों की बेरोक-टोक, बेबाक तरीके से बात करने की प्रवृति, एक कलाकार को अपने प्रदर्शनों को सुधारने के लिए प्रोत्साहित करती है. मानव ने कहा कि मुझे यह इंडस्ट्री इसलिए पसंद है, क्योंकि यहां लोग बहुत बेबाक हैं. अगर आप अच्छे हैं (अपने काम में) तो वह खुले दिल से आपका स्वागत करेंगे. अगर आप अच्छे नहीं हैं तो वह आपके मुंह पर स्पष्ट बता देंगे. मानव, विद्या बालन के साथ तुम्हारी सुलु में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी. गौरतलब है कि मानव कौल बाॅलीवुड के सीरियस व डिफरेंट अभिनेता माने जाते हैं.
Feature & Reviews
अपने बॉलीवुड में अब भी बहुत ईमानदारी है : मानव कौल
- by
- November 9, 2017
- 0 Comments
- 247 Views
