दो पत्नियों के बीच फंसा एक पति, ‘खुशबू’ बिखेरेगी चंपा
Gossip Masala Television

दो पत्नियों के बीच फंसा एक पति, ‘खुशबू’ बिखेरेगी चंपा

Khushboo Sawan

दो पत्नियों के बीच फंसा बेचारा एक पति, कैसे निभाएगा सात फेरों का सात वचन। जी हां, एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे शो गुड़िया हमारी सब पर भारी में फैमिली इंटरटेनमेंट का फुल डोज देखने को मिलेगा। चंपा और चमेली के बीच प्यार का पंचनामा करता दिखेगा बेचारा एक पति।
एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे इस शो की अच्छी खासी पाॅपुलैरिटी हो गई है। चंपा इस शो की लीड एक्टर हैं, जिसे निभा रही हैं अभिनेत्री खुशबू सावन। खुशबू सावन को आपने अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट फिल्म ट्वाॅयलेट एक प्रेमकथा में देख चुके होंगे। दरअसल, इस शो में चंपा और चमेली दोनों बहनें कुत्ते-बिल्ली की तरह एक दूसरे के साथ पति के लिए लड़ती है। यह नोकझोक किस हद तक जाता है और किस रूप् में दिखता है, यह आपको शो देखने के बाद ही पता चलेगा।

ट्वाॅयलेट एक प्रेमकथा ( Toilet: Ek Prem Katha) में भी खुशबू सावन (Khushboo Sawan) के काम की खूब सराहना मिली थी. अक्षय कुमार ने भी इनकी काबिलियत को सराहा था.

खूबसूरत चंपा का एक लड़के से अफेयर रहा है, पर उस लड़के ने चंपा को धोखा दे दिया। उस वक्त उसने धोखा तो दे दिया, पर चंपा उससे बदला लेना चाहती है। सालों बाद अचानक चंपा उस शख्स से टकराती है और फिर उसके बदले की आग जाग जाती है। अब उस लड़के की शादी हो गई है और मजे की बात कि अब चंपा कैसे उससे बदला लेती है, यह दिखाया जाएगा । बता दें कि इस शो की लीड एक्टर खुशबू सावन इससे पहले दर्जनों शोज कर चुकी हैं. ट्वाॅयलेट एक प्रेमकथा में भी खुशबू के काम की खूब सराहना मिली थी.

अक्षय कुमार ने भी इनकी काबिलियत को सराहा था. बता दें कि खूशबू के पिता छुट्टन लाल राजस्थान में रोडवेज डिपो में मैनेजर रहे हैं। उनकी मां बीना टीचर रही हैं लेकिन फिलहाल वे हाउस वाइफ हैं। खूशबू घर में सबसे छोटी हैं। उनसे बड़ी बहन पूनम हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। खूशबू कहती हैं कि अपनी शुरुआत से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई जयपुर से ही की है। जयपुर में सरस प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं।

गुड़िया हमारी सब पर भारी में खुशबू सावन ( चंपा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X