अमेजन प्राइम की फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर 2 का प्रीमियर दो दिन पहले हो गया है। इस ब्लॉकबस्टर सीरीज का फैन्स पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे लेकिन सीरीज के रिलीज होने के बाद इसके बैन की मांग की गई है।
दरअसल मिर्जापुर की सांसद और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल को इस वेब सीरीज से सख्त आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने इस पर बैन लगाने की मांग की है। अनुप्रिया पटेल का कहना है कि जिस तरह से मिर्जापुर की इमेज इस वेब सीरीज में दिखाई गई है वह बेहद आपत्तिजनक है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए ट्वीट किया है और इस वेब सीरीज पर बैन लगाए जाने की मांग की है।
फैंस के उम्मीद पर फिरे पानी
इतना ही नहीं अगर इस बार सीरीज की रिव्यु की बात करे तो दैनिक जागरण के रिव्यू में वेब सीरीज़ को 2.5 स्टार मिले हैं। आईएमडीबी रेटिंग की बात करे तो पहले सीज़न एपिसोड को अलग- अलग रेटिंग मिली है। अधिकतम रेटिंग आख़िरी एपिसोड ‘योग्य’ को मिला है। इसे 8.9 की रेटिंग दी गई। वहीं, सबसे खराब रेटिंग तीसरे एपिसोड वफादार को 7.9 मिली है।
दूसरे सीज़न की बात करें सबसे अच्छी रेटिंग पहले और दूसरे एपिसोड की दी गई। यह रेटिंग 6.9 की है, जो पहले सीज़न के सबसे ख़राब रेटिंग से भी कम है। वहीं, सबसे खराब रेटिंग 7वें एपिसोड को 6.1 की मिली है। फैंस इस सीरीज से जितना उम्मीद कर रहे थे, ये उतनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है।