टीवी अभिनेत्री ओनिशा शर्मा छोटे पर्दे के मोस्ट अवेटेड शो ‘स्वामी रामदेव’ में क्रांति प्रकाश झा के साथ दिखने वाली हैं. आपको बता दें कि योगगुरु बाबा रामदेव की लाइफ पर आधारित सीरियल ‘स्वामी रामदेव : एक संघर्ष’ में उनके जीवन से जुड़े कई राज दर्शकों के सामने आने वाला है. यह सीरियल डिस्कवरी जीत चैनल पर रोज शाम 8.30 बजे दिखाया जा रहा है. इस शो में बाबा रामदेव की गरीबी में बीते बचपन से लेकर योगगुरु और बड़े कारोबारी बनने तक के सफर की कहानी दिखाई जाएगी. सूत्र बताते हैं कि यह धारावाहिक बनाने पर करीब सौ करोड़ रुपये का खर्च आया है.
इस सीरियल में अपने किरदार के बारे अभिनेत्री ओनिशा शर्मा ने बताया है वो इसमें एक कॉलेज स्टूडेंट बनी हैं. ओनिशा किंग्स कॉलेज में पढ़ने वाली गीता के रोल में है. एक सिंपल फैमिली से आयी गीता लॉयर बनना चाहती है, पर उसके मां-बाप ऐसा नहीं चाहते. वे लोग चाहते हैं कि गीता जल्दी से शादी करके अपना घर बसा ले. और उसकी लाइफ में तब टर्निंग पॉइंट आता है, जब उसकी मुलाकात बाबा रामदेव से होती है. गीता की समस्या को जानकर स्वामी रामदेव उसके माता-पिता से मिलते हैं और उन्हें समझाते हैं कि गीता के सपनों को पूरा करने दिया जाए. उसके गार्जियन स्वामी जी की बात मान जाते हैं और गीता लॉ की पढ़ाई करने लगती है. ओनिशा कहती हैं कि क्रांति प्रकाश बाबा रामदेव के लुक में एकदम फिट दिखते हैं. गौरतलब है कि ओनिशा इस से पहले भी कई टीवी शोज़ में दिख चुकी हैं. उनका कहना है कि लोगों को यह सीरियल और मेरा किरदार जरूर पसंद आएगा.
Television
TV Shows
‘गीता’ को लॉयर बनवाएंगे ‘बाबा रामदेव’, डिस्कवरी जीत पर स्वामी की संघर्षगाथा
- by filmynism
- March 15, 2018
- 0 Comments
- 165 Views