मिर्जापुर वेब सीरीज से लोगों के दिलों पर छाने वाली रसिका दुग्गल इसके सीजन टू को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. पंकज त्रिपाठी के साथ रसिका यानी बीना त्रिपाठी का हाॅट सीन बहुत चर्चित हुआ था. बता दें कि अभिनेत्री रसिका दुग्गल के अब तक के प्रोजेक्ट्स को खूब सराहा है. फिल्म हमीद में उन्होंने कश्मीरी माँ इशरत का किरदार निभाया था. वेब सीरीज दिल्ली क्राइम में एक जिम्मेदार आईपीएस अधिकारी नीती सिंह के किरदार में नजर आयीं थी. अब वे हाल ही में रिलीज हुई ह्यूमरसली योर्स सीजन 2 की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. रसिका ने मिर्जापुर के पहले सीजन में अपने दमदार परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत लिया था और अब एक बार फिर रसिका अपने परफॉरमेंस से लोगो को चैकाने के लिए तैयार हैं.
रसिका, फॉक्स स्टार बैनर तले बन रही फिल्म लूटकेस में नजर आएँगी, जो 11 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा रसिका दिल्ली क्राइम सीजन २ में भी नजर आएँगी, जो साल के अंत में रिलीज की जाएगी. आपको बता दें कि रसिका की एक्टिंग बहुत ही जानदार होती है. वे जिस भी किरदार को करती हैं, उसमें पूरी तरह से रम जाती हैं. अब सबकी नजर मिर्जापुर दो पर टिकी हैं. मिर्जापुर ने खूब कमाई की थी, और कहा गया था कि इसके सभी कलाकारों ने जबर्दस्त एक्टिंग की थी. रसिका के पास अभी कई और आफर हैं, देखना है दर्शक उन्हें किस किरदार में कितना पसंद करते हैं.
Television
TV Shows
मिर्जापुर-2 वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं रसिका
- by filmynism
- August 8, 2019
- 0 Comments
- 10 Views
