‘सारण की शान’ कही जाने वाली अभिनेत्री व समाजसेविका वैष्णवी रविवार, 14 जून की शाम छह बजे फेसबुक पर लाइव सेशन में भाग लेंगी। फिल्मीनिज्म पर आयोजित इस लाइव सेशन में इंग्लैंड से मधु चौरसिया उनके साथ होगी। इस दौरान दर्शकों के साथ-साथ मधु चौरसिया भी वैष्णवी से सवाल पूछेंगी।
पहली बार वैष्णवी फेसबुक लाइव करेंगी और अभिनेत्री से साक्षात्कार लेंगी। बता दें कि इन दिनों फिल्मीनिज्म देश के कई नामचीन लोगों का लाइव साक्षात्कार आयोजित करवा रहा है, जिसे मधु चौरसिया होस्ट कर रही हैं। इस लाइव सेशन को लेकर उत्साहित वैष्णवी ने कहा कि मैं खुश हूं कि लोग मुझे और मेरे काम को पसंद कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खुशी तो इस बात को लेकर है कि इंग्लैंड से लाइव मुझसे साक्षात्कार लिया जाएगा। मैं लाइव अपने फैंस से बात कर पाउंगी और उनके सवालों का जवाब भी दे पाउंगी। वहीं, मधु चौरसिया ने बताया कि हमने फिल्मीनिज्म पर एक सीरीज शुरू की है, जिसमें हम फिल्म, टीवी, भोजपुरी व फैशन जगत से जुड़ी नामचीत हस्तियों का लाइव इंटरव्यू कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि भारत के लोगों का नाम पूरी दुनिया लाइव देखे।
छोटी सी उम्र में वैष्णवी ने कई मुकाम हासिल किए हैं। फिल्मों के साथ साथ कई धारावाहिकों और एल्बमों में भी काम कर चुकीं हैं। उन्हें एक्टिंग का बचपन से ही बड़ा शौक रहा है। अब तक वो टी सीरीज के कई एल्बम्स में नज़र आ चुकी हैं जिनमें राजस्थानी, हिन्दी, भोजपुरी, मैथली और अंगिका भाषाओं के गीत काफी लोकप्रिय हुए हैं। अब तक उनके 29 वीडियो रिलीज हो चुके हैं। इसके साथ ही वो कॉमेडी सीरियल हंसते रहो लड़ते रहो में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपना करियर छोटी उम्र में ही साल 2008 में जय मैंया अंबे भवानी से की, जिसके बाद 2009 में बीए पास बहुरिया रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। उसके बाद तो वैष्णवी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा 2011 में मैं नागिन तू नागिन और हम्मर देवदास आई। 2013 में जीना तेरी गली में रिलीज हुई। वैष्णवी कई हिन्दी फिल्मों में भी काम कर रही हैं जो अभी पाइपलाइन में हैं।
वैष्णवी ने अब तक कई एवॉर्ड भी अपने नाम किया है, जिनमें प्रमुख हैं बैंकॉक में अयोजित ग्लोरी ऑफ इंडियन इंटरनेश्नल एवॉर्ड। 2009 में उन्हें दिल्ली में भारत ज्योति नेश्नल ऑवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सोशल मीडिया पर इन दिनों वो काफी एक्टिव हैं। इसके साथ साथ उन्हें समाज सेवा बेहद पसंद है। जब भी मौका मिलता है वो गरीब बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करती हैं और जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ रही हैं।