सोनम कपूर का ‘हैलोवीन लुक’ खूबसूरती के साथ डराएगा
Celeb Fashion Celeb Speaks

सोनम कपूर का ‘हैलोवीन लुक’ खूबसूरती के साथ डराएगा

सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जहां उन्होंने 1960 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला की फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ से अनारकली के रूप में खुद को तैयार किया है.

दरअसल सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हैलोवीन 2019 पर मुगल-ए-आजम की अनारकली की ड्रेस पहनी थी. हालांकि देश व्यापी इस लॉक डाउन की वजह से ये पुरानी तस्वीर खूब वायरल हो रही है यह हैलोवीन जैसे फेस्टिवल के लिए एक बिल्कुल अनोखी ड्रेस हो सकती है. फोटो शेयरिंग साइट पर इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा हैं.

शेयर तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “प्यार किया तो डरना क्या.”

सोनम कपूर ने मुगल-ए-आजम की अनारकली की ड्रेस पहने अपनी फोटो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भी डाली है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. सोनम कपूर ने अपनी यह ड्रेस पति आनंद आहूजा के फैशन लेबल Bhane के यहां से ली है.

https://www.instagram.com/p/B_O4YNYlawi/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X