सुशांत केस : CBI को केस सौंपने की मंजूरी पर बौखलाई BMC
News NewsAbtak

सुशांत केस : CBI को केस सौंपने की मंजूरी पर बौखलाई BMC

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा CBI को केस सौपने पर मंज़ूरी दे दी है। इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। इसी बीच मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कहा कि अगर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई आती है और सात दिन या अधिक समय तक क्वारंटाइन में रहना होगा। साथ ही इसके छूट के लिए आवेदन करना होगा।

हालांकि इससे पहले बिहार के पटना में दर्ज एफआईआर के बाद जब पटना पुलिस के एक अधिकारी जांच के लिए मुंबई पहुंचे तो उनको जबरदस्ती बीएमसी ने क्वारंटीन कर दिया था। गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर अपना फैसला सुनाया और अभिनेत्री की याचिका को खारिज कर दिया है।

जो रिया चक्रवर्ती ने सुशांत ​सिंह राजपूत के पिता के द्वारा दर्ज एफआईआर के बाद सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। जिसमे अभिनेत्री कोर्ट से मांग की थी कि पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए। हालांकि कोर्ट ने इसका फैसला सुनाते हुए सुशांत ​सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है।

आपको बता दें कि सुशांत ​सिंह राजपूत को बीते 14 जून को उनके मुंबई वाले घर में मृत पाया गया था। कई खबरों ये कहा जा रहा था कि अभिनेता ने सुसाइड किया है वहीं कई लोगोंं का कहना था कि सुशांत ​सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं बल्कि उनको सुसाइड के लिए उकसाया गया है। हालांकि अब इसी गुत्थी को सुलझाने का काम सीबीआई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X