प्रेरणा वैष्णव, जयपुर।
पूर्णिया बिहार से निकलकर कम समय में बॉलीवुड पर छाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को आज 26 दिन हो चुके हैं। मौत के बाद से ही उसके फैंस मामले की सीबीआई जाँच की मांग कर रहे हैं, पर अबतक कोई नतीजा नहीं निकला है। हालाँकि, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में पहल शुरू कर दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के संबंध में संभावित सीबीआई जांच के लिए सभी दस्तावेज एकत्रित के लिए ऐडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी को नियुक्त किया है। बता दें कि 14 जून को सुशांत ने मुंबई में स्थित बांद्रा स्थित अपने आवास पर खुद को फाँसी लगाकर खुदख़ुशी कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से प्रशंसक सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस सुशांत के सभी चाहने वाले उनके लिए न्याय की मांग रहे हैं। सुशांत की आत्महत्या के संबंध में मुंबई पुलिस ने अबतक 30 से अधिक लोगों के बयान भी दर्ज किए है। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो चुका है कि अभिनेता की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से ही हुई थी, लेकिन अभी तक सुसाइड के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों व करीबियों का कहना है कि वे पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का शिकार थे और अपना ट्रीटमेंट भी करवा रहे थे।

इधर, सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रॉसेस शुरू करने के लिए कहा है। इस बीच पूर्व ट्विटर पर #CBIForSonOfBihar ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के संबंध मे सीबीआई जांच को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी के कदम की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया है। इसके बाद इशकरन सिंह भंडारी ने ट्वीट कर लोगों से रिलेवेंट इंफॉर्मेशन शेयर करने की अपील की है।उन्होंने कहा, चीजें पुख्ता हों तभी कोर्ट जाना चाहिए।आप अपने प्यार में, दुख में अगर ऐसी चीजें 20-20 बार भेजेंगे, जो रिलेवेंट इंफॉर्मेशन होगी उसे तो मैं पढ़ नहीं पाऊंगा और रिलेवेंट चीजें छूट जाएंगी. केस इमोशन से नहीं जीता जाता, कानून से जीता जाता है.’

सुशांत के फैंस बॉलिवुड में नेपोटिजम को ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कारण मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर जगह नेपोटिजम लेकर बहस छिड़ी हुई है। उनके फैंस यह बात मानने को तैयार ही नहीं है कि इतना जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान ऐसा कठोर कदम कैसे उठा सकता है। सुशांत ने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राब्ता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। हाल ही में कुछ दिनो में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ था। फिल्म “दिल बेचारा” 24 जुलाई को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।