ट्रेलर में दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ‘तानाजी’
Bollywood News & Gossips

ट्रेलर में दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ‘तानाजी’

निशु राज, पटना।
अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टाररर अपकमिंग फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में जहां यह दिखाया गया है कि कैसे मुगल कोडाना पर फतह करना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर मराठा कोडाना पर फिर से भगवा रंग लगाना चाहते हैं, जिस कारण एक आंदोलन शुरू होता है. इस जंग को लड़ने के लिए पूरी जिम्मेदारी छत्रपति शिवाजी महाराज सूबेदार तानाजी को देते हैं, जहां इस जंग में तानाजी सर्जिकल स्ट्राइक कर मुगल का साम्राज्य हिला डालते हैं.
अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो अजय देवगन को ट्रेलर से जितनी उम्मीदें थंीं, यह पूरी उस उम्मीद पर खड़ी होती नजर नहीं आई है, क्योंकि ट्रेलर में पूरी बातें खुलकर सामने नहीं दिख रही है. इसके साथ ही ट्रेलर के एडिटिंग में भी कुछ कमी देखने को मिली है. ट्रेलर में कई ऐसे पहलू है, जिसमें एक्शन फाइट सीन, बैकग्राउंड सिन धमाकेदार है. पर कहीं न कहीं यह माना जा रहा है कि फिल्म में अजय देवगन तानाजी के किरदार में नहीं जच पा रहे हैं, लेकिन इस ट्रेलर में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद सैफ अली खान जो उदय भान के रोल में पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं, जहां यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सैफ अजय पर भारी पड़े हैं.
लंबे अरसे बाद एक साथ दिखेंगे अजय- काजोल
फिल्म तानाजी में भले ही काजोल का गेस्ट अपीरियंस है, पर इसी बहाने दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर दिखने का मौका मिला है. 17 वी सदी पर आधारित यह फिल्म ओम रावत के द्वारा निर्देशित की गई है, जो अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X