बंद हो रहा है कपिल शर्मा शो, जानिए अब क्या करेंगे शर्मा जी!
Television Telly News

बंद हो रहा है कपिल शर्मा शो, जानिए अब क्या करेंगे शर्मा जी!

The Kapil Sharma Show OffAir-Filmynism

कॉमेडी शो (Comedy Show) में सबसे पहले अगर किसी का नाम आता है तो वह है ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Shwo)। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की लोकप्रियता ना केवल भारत, बल्कि दुनियाभर में हैं। पर, अब इस शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, कपिल शर्मा शो को अब बंद किया जा रहा है।

बता दें कि सालों से द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के दिलचस्प एपिसोड के साथ कपिल भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते आ रहे हैं। कपिल शर्मा और उनकी टीम अपने शानदार चुटकुलों, कॉमेडी एक्टिंग के साथ दर्शकों का मनोरंजन करती है, वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के बाद से अर्चना पूरन सिंह अक्सर हमें पर्दे के पीछे की झलक दिखाती रहती हैं। पर, अब द कपिल शर्मा शो के बंद होने की खबर से फैंस को बहुत बुरा लग सकता है। वीकेंड पर टीवी के सामने अगर कपिल शर्मा का शो चल रहा हो, तो आपका वीकेंड मजेदार बन सकता है। पर, अभी कुछ दिन तक यह मौका आपको नहीं मिलने वाला है।

कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है इसका अंदाजा ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी (TRP) जाहिर करती है। द कपिल शर्मा शो हमेशा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में गिना जाता है।

मैंने पैसे के लिए की थी शादी : राखी सावंत

दरअसल, सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कई अन्य स्टार प्रोजेक्ट्स प्रमोशन के लिए यहां आते हैं। अब ये शो इंडस्ट्री की सबसे दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति का गवाह नहीं बनेगा। क्योंकि खबर है कि द कपिल शर्मा शो अब ऑफ एयर होने जा रहा है। सूत्रों की मानेें तो कुछ समय के लिए इस शो को बंद किया जा रहा है ताकि नया केंटेंट आ सके। बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने बेहतर व यूनीक कटेंट के लिए जाने जाते हैं और शायद इसी बदौलत वे इतने दिन तक नंबर वन बने हैं और कहा जा रहा है कि इसी कंटेंट में नयापन लाने के लिए इस शो को कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X