टेलीविज़न इंडस्ट्री की एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया, एकता कपूर की सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से फेमस हुई। इस सीरियल में उर्वशी ने कुमोलिका का किरदार निभाया था। अब जब की देश में लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में उर्वशी ने खुद के किरदार से जुड़ा मीम शेयर किया है।
उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कोरोना वायरस की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने उस किरदार के नाम कुमोलिका से कोरोनिका रख दिया है। उन्होंने वीडियो में डायलाॅग मारते हुए कह रही हैं, कितने दिन… इन्हें क्या पता कि मैं इतनी आसानी से छोड़ कर नहीं जाऊंगी। उम्र भर यहीं कुंडली मार कर बैठी रहूंगी।
इस वीडियो पर उन्होंने कैप्शन लिखा, कहानी कोरोनिका की। बता दें कि पीएम मोदी ने लाॅकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है। इसे लाॅकडाउन 2.0 के नाम से भी जाना जा रहा है।
दरअसल साल 2001 में टेलिकास्ट हुआ सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की में उर्वशी ने विलेन का रोल अदा किया था। वही इस सीरियल के पार्ट-2 में हिना खान कुमोलिका का रोल कर रही थी।