क्राइम पॉलिटिक्स और ड्रामा पर आधारित “द प्रयागराज” एक नॉन फिक्सिंग वेब सीरीज जो ओटीटी जैसे ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर जल्द ही हमें देखने का मौका मिलेगा, जिसे लेकर लगातार हम आपको बता रहे हैं कि विजन मूवी मेकर्स द्वारा सस्पेंस से भरपूर ये वेब सीरीज जिसके लेखक और निर्देशिक हैं अनीश शेरोन खान।
नाजिया अहमद। वेब सीरीज द प्रयागराज की कास्टिंग की बात करें तो अब कुछ अन्य कलाकारों के नाम भी इसमें सामने आए है जिन्हें हम वेब सीरीज द प्रयागराज में किरदार निभाते हुए नज़र आ सकते है जी हां वेब सीरीज़ (सेक्रेड गेम्स) का हिस्सा रहे विक्रम कोचर, कलर्स के पोपुलर शो इश्क में मरजावां 2 में नजर आई अभिनेत्री स्मिता शरण और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित कलर्स के शो बेपनाह में नज़र आ चुके अभिनेता दर्पन श्रीवास्तव भी इस सीरीज का हिस्सा है।
इससे पहले हमने अपको बताया कि अभिनेता मुकेश तिवारी (गोलमाल), समीक्सा गौर (व्हाई चीट इंडिया), अधियन सुमन (राज़ – द मिस्ट्री कंटीन्यूज़), अरहम अब्बासी (गेम ओवर) के बारे में लिखा था कि ये कलाकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे। बता दें कि इसका निर्माण राजू राय सिंघानिया कर रहे हैं तथा कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत हैं।