लेखकों ने ली वीर दास के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी
Box Office News

लेखकों ने ली वीर दास के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी

हाल ही में रिलीज हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हंसमुख’ लॉकडाउन के इस दौर में भी दर्शकों के लिए तरस रही है। सीरीज के लेखक व निर्माता निखिल आडवाणी ने इस ब्लैक कॉमेडी सीरीज के फ्लॉप होने का ठीकरा खुद अपनी लिखी कहानी पर ही फोड़ा है।

उनका कहना है कि सीरीज की कहानी और बेहतर लिखी जा सकती थी जिससे यह दर्शकों के लिए और ज्यादा आकर्षित होती। इसका समाधान वह सीरीज के अगले सीजन में करेंगे।

एक इंटरव्यू में निखिल आडवाणी ने कहा, ‘मूल रूप से इसे लोगों ने गलत समझा। उन्होंने इसे सिर्फ एक कॉमेडी वेब सीरीज ही समझने की गलती की। यह कोई हंसते-हंसते लोटपोट कर देने वाली कहानी नहीं थी। यह नैतिकता के सामने महत्वाकांक्षाओं के टक्कर की कहानी थी। यही कारण है कि वीर दास की यह शानदार वेब सीरीज भी दर्शकों को जुटाने में विफल रही।’

सीरीज की लेखन टीम में खुद वीर दास भी शामिल थे। निखिल ने बताया कि सीरीज का अगला सीजन शुरू करने से पहले वह कुछ और लेखकों को साथ लेना चाहते हैं ताकि अगले सीजन को बेहतर बनाया जा सके।

कहानी के बारे में सफाई देते हुए निखिल कहते हैं, ‘इस कहानी के जोक्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था क्योंकि यह किरदार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से था। वह कोई साउथ अफ्रीकन स्टैंड अप कॉमेडियन ट्रेवर नोआ नहीं था। वह सिर्फ और सिर्फ जसपाल भट्टी या कपिल शर्मा जैसा बनना चाहता था। हां लेकिन, जोक्स थोड़े और अच्छे होने चाहिए थे।

बता दें कि वीर दास, रणवीर शौरी, अमृता बागची, रवि किशन, मनोज पाहवा आदि कलाकारों से सजी इस वेब सीरीज का निर्देशन निखिल गोंजाल्विस ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X