संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का पहला पोस्टर आते ही सुर्खियों में आ गया था. पोस्टर में संजय दत्त का इंटेंस लुक नजर आ रहा था. फिल्म का नया पोस्टर भी आ गया है. जिसमें संजय दत्त और अदिती राव हैदरी नजर आ रहे हैं. फिल्म में संजय अदिती के पिता के रोल में हैं. डायरेक्टर उमंग कुमार कहते हैं, “पिता और बेटी के रोल में संजय और अदिती खूब फबते हैं और एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं. दोनों के बीच का बॉन्ड इस पोस्टर से बखूबी जाहिर हो जाता है.” फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार कहते हैं, “भूमि बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म है और यह पोस्टर इस रिश्ते के बारे में काफी कुछ कह देता है. फिल्म में संजय और अदिती ने इन किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है. पोस्टर से इसका इशारा मिल जाता है.” संदीप सिंह को लगता है कि इस फिल्म के लिए इससे बेहतर कास्टिंग नहीं हो सकती है. वे कहते हैं, “इन किरदारों को निभाने के लिए कसंजय और अदिती से बेहतर कोई और नहीं हो सकता था.
News & Gossips
अपने ‘बाबा’ की बाहों में सेफ एंड सिक्योर्ड दिख रहीं अदिती राव हैदरी
- by
- August 9, 2017
- 0 Comments
- 455 Views