आयुष्मान खुरान, कृति सेनन और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है. ‘ट्विस्ट कमरिया’ टाइटल के साथ आए इस गाने में कृति सेनन बेहद अलग अंदाज में सलवार सूट में ब्रेक डांस करती नजर आ रही हैं. बरेली की स्पेशल बर्फी जैसी कृति इस अंदाज में काफी मजेदार नजर आ रही हैं. यह गाना एक शादी के भीतर का दिखाया गया है जिसमें कृति सेनन अपने मां बाप के साथ एंट्री लेती हैं. एंट्री के साथ ही ‘बिट्टी’ यानी कृति का बिंदाज अंदाज नजर आता है और वह शादी में डीजे पर डांस करती हैं. बिट्टी अपने बिंदास अंदाज में कुछ ऐसा डांस करती हैं कि सब देखते रह जाते हैं.
कृति के साथ इस डीजे पर इसी स्टाइलिश अंदाज में नाचते हुए आप आयुष्मान खुराना को भी देखेंगे. ‘बरेली की बर्फी’ के ‘ट्विस्ट कमरिया’ को हर्षदीप कौर, यस्सर देसाई, तनिष्क और अलतमश ने गाया है जबकि इस गाना का म्यूजिक तनिष्का और वायु ने मिलकर दिया है. इस गाने को लिखा भी इसी म्यूजिकल जोड़ी ने है. आप भी देखिए ‘बरेली की बर्फी’ का यह नया गाना. फिल्म की बात करें तो आयुष्मान खुराना और कृति सेनन की पिछली फिल्मों में ऑडियंस ने उन्हें मस्तीभरे अंदाज में देखा है. लेकिन ‘सिटीलाइट्स’, ‘अलीगढ़’, ‘शाहिद’ जैसी फिल्मों में सीरियस किरदार निभाकर मशहूर हुए राजकुमार राव को इस फिल्म में जबरदस्त अंदाज में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘स्वीटी तेरा ड्रामा’ रिलीज हुआ, जिसमें कृति, आयुष्मान और राजकुमार तीनों मस्तीभरे अंदाज में थिरकते नजर आ रहे थे. बता दें कि ‘बरेली की बर्फी’ की कहानी ‘दंगल’ के निर्देशक नितेश तिवारी ने लिखी है जबकि फिल्म का निर्देशन उनकी पत्नी अश्विनी अय्यर कर रही हैं. अश्विनी इससे पहले फिल्म ‘निल बटा सन्ना’ का निर्देशन कर चुकी हैं. फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ 18 अगस्त को रिलीज हो रही है.
News & Gossips
‘बरेली की बर्फी’ कृति अब ‘ट्विस्ट कमरिया’ पर कर रहीं धमाल
- by
- August 8, 2017
- 0 Comments
- 603 Views