बॉलीवुड अभिनेता मोहित मारवाह का कहना है फिल्म ‘रागदेश’ में काम करने से उनकी दो इच्छायें पूरी हो गयी है. मोहित मारवाह का कहना है कि फिल्म रागदेश ने उनकी दो इच्छाएं पूरी कर दी हैं. उनकी पहली इच्छा निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ काम करने की थी और दूसरी इच्छा युद्ध के नायक की भूमिका निभाने की थी. ‘रागदेश’ ने उनकी यह दोनों इच्छाएं पूरी कर दीं हैं. मोहित मारवाह ने कहा कि धूलिया कम बोलने वाले शख्स हैं. जब मैं पहली बार उनसे मिला तो बहुत कुछ कहना चाहता था लेकिन मुझे लगता है कि हमने सात-आठ वाक्य ही बोले होंगे. तिग्मांशु धूलिया से पहली मुलाकात का अनुभव ऐसा ही रहा, लेकिन ‘रागदेश’ को ‘हां’ कहना बहुत आसान रहा क्योंकि मैं युद्ध पर आधारित फिल्म करना चाहता था और धूलिया साथ काम करना चाहता था. गौरतलब है कि फिल्म की कहानी आजाद हिंद फौज (आईएनए) के तीन अधिकारियों और ऐतिहासिक लाल किला ट्रायल (1945) के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को गुरदीप सिंह सप्पल ने प्रोड़्यूस किया है.
Box Office
‘रागदेश’ ने मेरा दो बेशकीमती ख्वाब पूरा कर दिया : मोहित
- by
- July 29, 2017
- 0 Comments
- 568 Views