बॉलीवुड की बोल्ड व हॉट एक्ट्रेस इनायत शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी आने वाली फिल्म हसीना-द क्वीन आॅफ हार्ट्स अगले महीने रिलीज होने वाली है. विक्की राणावात निर्देशित इस फिल्म में इनायत के साथ मोहित अरोड़ा, अली असलम शोम चंदा भी हैं. फिल्म का एक गाना रोको न तुम तो यूट्यूब पर वायरल हो चुका है. रिलीज के बाद से अब तक इसे तीस मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. सांग की इस सफलता पर इनायत कहती हैं कि यह तो बस एक गाने की दीवानगी है, लोगों को फिल्म भी बहुत पसंद आयेगी. हसीना की शूटिंग गोवा व उदयपुर की हसीं वादियों में की गयी है.
फिल्म में चार गीत हैं, जिनमें तीन लंदन में शूट किये गये हैं. गीत व कहानी ऋषि आजाद की है. संगीत दिया है शाहिद बाबा, डीएच हर्मानी व विष्णु नारायण. हसीना में इनायत कुछ ऐसा करती हैं कि लड़के इन पर लट्टू हाे जाते हैं. डायरेक्टर ने फिल्म को पूरी तरह से इंटरटेनिंग बनाने की कोशिश की है. कहानी में तीन लड़के इनायत के साथ इश्क करते हैं और इसी प्यार-मोहब्बत की कहानी को इनायत अपने अंदाज से इंटरटेन करती हैं.
फिल्म में अपने बोल्ड अवतार को लेकर इनायत कहती हैं कि हम कलाकार का काम है लोगों को इंटरटेन करना. अगर दर्शक को बोल्ड सीन या फिल्म अट्रैक्ट करती हैं, तो कलाकारों को इससे कोई गुरेज नहीं होना चाहिए. मैंने पूरी कोशिश की है कि फिल्म में लोगों को पूरी तरह से इंटरटेन करूं. अपनी बोल्ड फिगर को लेकर इनायत कहती हैं कि यह तो खुदा का दिया हुआ है, हां पर इतना जरूर है कि मैं अपने फिगर को लेकर बहुत कांशस हूं. रोज जिम और वीक में दो-तीन पर स्वीमिंग जरूर करती हैं. इनायत कहती हैं कि अभी कुछ कुछ और आॅफर मिले हैं, पर एक बार हसीना रिलीज हो जाये, तभी मैं किसी और प्रोजेक्ट को साइन करूंगी.
इधर, दीवाली पर फिल्मिनिज्म को भेजे अपने वीडियो ने पूरे देशवासियों को दीवाली की बधाई दी थी. अपने वीडियो में उन्होंने लोगों से अपनी फिल्म के बारे में भी कहा था कि मेरी फिल्म जल्द ही आने वाली है, बस थोड़ा और इंतजार कीजिए.
News & Gossips
‘हसीना’ पर दर्शकों ने की ‘इनायत’, ‘रोको न तुम’ गाना हुआ सुपरहिट
- by filmynism
- October 20, 2017
- 0 Comments
- 423 Views