बॉबी देओल की आश्रम पिछले महीने 28 अगस्त को एमएक्स प्लयेर पर रिलीज हुई। इस वेब सीरिज ने आज 200 मिलियन व्यूज यानी 20 करोड़ लोगो ने इस वेब सीरिज को देखा। आश्रम वेब सीरिज रिलीज होने के 4 दिन बाद 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी थी और अब 200 मिलियन का आंकड़ा आश्रम ने पार कर लिया।
इस वेब सीरिज की कहानी एक ऐसे ढोंगी बाबा पर है जिसने अपने अंध भक्तों की फौज बना रखी है और ये भक्त बाबा पर आंख बन्द करके विश्वास करते हैैं। इस वेब सीरिज में बाबा का रोल बॉबी देओल ने किया है और पुलिस अधिकारी का रोल दर्शन शर्मा ने किया है जो बाबा के आश्रम से मिले नर कंकालों की जांच करता है।
आश्रम में बॉबी देओल के रोल की काफी तारीफ हुई और उनकी एक्टिंग की भी लोगों ने काफी तारीफ की। इससे पहले “क्लास ऑफ 83” को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी इस सीरिज में भी बॉबी के रोल और एक्टिंग की जमकर तारीफ की।
इस वेब सीरिज के इतने हिट होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है की ये वेब सीरिज एक दम फ्री है इसे देखने के लिए आपको जरा भी पैसा खर्च नहीं करना होगा इसे आप एमएक्स प्लयेर पर फ्री में देख सकते हैं।