गौहर खान (Gauhar Khan) और ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) जल्द ही शादी की खुशखबरी देने वाले हैं. दरअसल ये दोनों अगले महीने मुंबई में शादी कर सकते हैं. जै़द दरबार के पिता और जाने माने म्यूजिक डॉयरेक्टर इस्माइल दरबार ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि जैद और गौहर दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं.
टीवी के फेमस शो ‘बिग बॉस’ सीजन-7 की विनर रह चुकी गौहर खान (Gauhar Khan) अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. काफी समय से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि गौहर अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ रिलेशनशिप में हैं, इन सबके बीच दोनों की शादी को लेकर ज़ैद दरबार ने बात की है.
इस्माइल दरबार ने न्यूजपेपर को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि, “मेरे बेटे ज़ैद ने मुझे बताया है कि वे एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं. और इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मेरी पत्नी ने गौहर से बात करने के बाद मुझसे कहा कि यह बहुत अच्छी है.
बता दें, गौहर बीते कई दिनों से बिग बॉस हाउस में हैं, जहां वे सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के साथ सीनियर की भूमिका में नजर आ रही हैं. वे BB 14 हाउस में काफी उभर के नजर आ रही हैं. साथ ही अपने जूनियर्स को हर तरह से गाइड कर रही हैं.