बॉलीवुड निर्देशक अभिषेक शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सूरज पे मंगल भारी के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म 13 नवंबर को सिनेमाघर खुलने की अनुमति मिलने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली नई फिल्म होगी। वही इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार हैं।
इस फिल्म का ट्रेलर 21 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। अभिषेक की मानें तो उनकी यह फिल्म दर्शकों को ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी जैसे फिल्मकारों की पारिवारिक कॉमेडी फिल्मों की याद दिलाएगी। वह कहते हैं, ‘यह फिल्म बीते जमाने की मासूमियत दर्शाती है। फिल्म दर्शकों को ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी की फिल्मों की याद दिलाएगी। यह एक साफ-सुथरी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है।’
सरकार ने थिएटर्स को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन सिर्फ 50 फीसदी ही लोग आएंगे लेकिन, यह भी सवाल है कि क्या इस कोरोना काल में लोग घरों से बाहर निकलेंगे। ये फिल्में आने वाली बड़ी फिल्मों के लिए दरवाजा खोलेंगी।
वहीं मनोज बाजपेयी जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ में नजर आने वाले हैं। अब देखना है कि फिल्म और वेब सीरीज के साथ मनोज लोगों को कितना प्रभावित करते हैं? हालांकि, द फैमिली मैन के पहले सीजन के लिए उन्हें हाल ही में सम्मानित किया गया है।